दिल की तन्हाईयों से ज़िन्दगी के रास्ते नहीं कटते ,
तुम्हारे बिना हमारी तनहा रातें नहीं कटती
तुमने तो अपने दिल को रख दिया है उस शहर में ,
जिसके रास्ते हमारी मंजिल तक नहीं पहोचते .
अपने दिल के रास्तों को ऐसे बंद मत करो ,
क्यूंकि उसकी की राह से हमारी भी सांसें हैं गुगारती .
इतना रूठ कर कहा जाओगे हमसे ,
आप के रास्ते तो हमारी ही मंजिल पर आकर रुकते .Hindi Shayari
No comments:
Post a Comment