Urdu Shayari |
Khudko Ruswayi Se Phir Kaise Bachaya Hoga..
Sounke Fasana Auro Se Merii Barbadi Ka..
Kya Unko Apna Sitam Na Yaad Aya Hoga?
Kya hua agar dekh kar muh pher lete hai,
Tasalli hai ki shakal ki pehchaan baki hai …
Bari mudat sey chaha hey tumhain
Bari duaoon sey paya hai tumhain…
Tumhain bhulaaney ka socho b kasey
Kismat ki lakiron se churaya hai tumhain…!!
`
Lafzon Ke Fasaane Dhondhte Hain Hum Log
Lamhon Mai Zamaane Dhondhte Hain Hum Log
Tu Zehr Hi De Sharaab Keh Kar Saaqi
Jeene Ke Bahaane Dhondhte Hain Hum Log…
`
Raabton, Rishton Mai Uljhan Thi Bohot
Is Nizam-E-Shehr Mai Rehne Ki Himmat Hi Na Ki
Lafz Yeh Logon Mai Raij Tha “Bohot”
Is Liye Is Shehr Mai Hum Ne Mohabbat Hi Na Ki…
`
Har Taraf Aap Ki Yaad Par Laga Ke Pehra
Jee Kara Kar Ke Betha Tha Ke Mat Yad Aye
Nagahan dil kisi baat par aesa dukha,
Mai Bohot Roya, Mujhe Aap Bohot Yad Aye…
`
Duniya To Hai Kaanton Ka Bichona Pyaare
Tum Hum Se Kabhi Hona Na Judaa Pyaare
Aao Mil Kar Dukh Ke Lamhe Kaaten
Ik Jashn Hai Sath Sath Rona Pyaare…
`
Rota Hun To Ahbaab Bura Maante Hain
Hansta Hun To Mujrim Mujhe Gardante Hain
Har Haal Mai Aetiraaz Karne Waale
Nadaan Mere Halaat Kahan Jaante Hain…
`
Lipta Hai Mere Dil Se Kisi Raaz Ki Surat
Wo Shakhs Ke Jis Ko Mera Hona Bhi Nahi Hai
Yeh Ishq-O-Mohabbat Ki Riwayat Bhi Ajab Hai
Paana Bhi Nahi Hai, Usse Khona Bhi Nahi Hai..
`
Dekhte Hain Aaj Hum Us Raah Ki Weeraaniyan
Yaaron Ke Sang Kaati Jahan Hum Ne Zindaganiyan
Guzar Gaya Wo Daur, Bichar Gaye Sab Dost
Shayari In Urdu |
`
Kisi Ki Dhun, Kisi Ke Gumaan Mai Rehte Hain
Hum Ek Khuwab Ki Surat Jahan Mai Rehte Hain
Ghamon Ki Dhoop Se Darte Nahi Hain Wo Amjad
Kisi Nigaah Ke Jo Saiybaan Mai Rehte Hain..
`
Jab Rooh Kisi Bojh Se Thak Jaati Hai
Ahsaas Ki Lo Aur Bhi Barh Jaati Hai
Mai Barhta Hun Zindagi Ki Janib Lekin
Zanjeer Si Paon Mai Chanak Jaati Hai..
Aankho me arman diya karate hai,
Ham sabki Neend Chura liya karate hai,
Ab jab jab aapki palke Zukengi,
Samaj lena ham aapko yaad kiya karate hai.
kaash wo nagme humein sunaye na hote,
aaj unko sunkar ye aansu na aaye hote,
agar is tarah bhul jaana hi tha,
to itni gehrai se dil mein samaaye na hote..
Iss dil ko kisi ki aahat ki aas rehti hai,
Nigaah kokisi soorat ki pyaas rehti hai,
Tere bina zindagi mein kami toh nahi,
Phir bhi tere bina zindagi udhaas rehti hai
Unki tasveer ko seene se laga lete hain,
Iss tarah judai ka gham mitaa lete hain.
Kisi tarah zikar ho jaye unka,
To hanss kar bheegi palkein jhuka lete hain.
Tapan suraj se hoti hai,
Tapana Zameen ko padta hai,
Mohabbat Ankho se hoti hai,
Tadpana dil ko padta hai.
Bhula kar hame wo khush reh payenge
sath mein nahi to mere jane k baad muskuraye ge
Dua Hai Khuda se ki unhe kabhi dard na dena,
Hum to seh gaye par wo toot jayenge!
Tanhai jub muqaddar mein likhi hai,
To kia shikayat apnon aur bayganon se,
Hum mit gaye jin ki chahat main,
Shayari In Urdu |
Lamha Lamha ye waqt gujar jayega
Bas khuch hi ganto baad naya saal ajayega
Isliye Abhi se naye saal ki badhai lelo
Warna Bazi koi aur mar jayega.
Mohabbat me maine kya khuch nahi luta diya,
Mohabbat me maine kya khuch nahi luta diya,
Unko pasand thi roshni,
Aur maine khud ko hi jala diya.
Hathon ki lakiron main kismat hoti hai,
Milna aur bhul jana logo ki fitrat hoti hai,
Bikharta to har koi hai dard me,
Magar gum bhulana ensaan ki jarurat hoti hai..
Mujhe dard e ishq ka mazaa maloom hai,
Dard e dil ki inteha maloom hai,
Zindagi bhar muskurane ki dua naa dena,
Mujhe pal bhar muskurane ki sazaa maloom hai..
Bicher jana tu os k liye maenay nahin rakhta,
Jafaon ka apni hissab wo zabani nahin rakhta,
Rota nahin ya osay rona nahin aata,
Sungdil hai ya phir aankhon mein pani nahin rakhta….
Aashna hotey huay bhi aashna koi nahin
Jantey hain sab mujhy pehchanta koi nahin
Mukhtasir lafzon mein ye hai mizaj-e-dosti
Rabta beshak hai sab se wasta koi nahin
Mere aur Us ke chahne me ek farq tha,
Mujhe wo aur Us ko sara zamana chahiye tha
Nadaani mein hum kisse apna samajh baethe,
Jo dikhaaya uss Bewafa ne Sapna, hum haqeeqat samajh baethe
Dekho aaj chod diya hamein, Usne ek Gair ke liye,
Jisse hum apna Humsafar samajh baethe
zakhm itna gehra hain izhaar kya kare
hum khud nishana ban gaye vaar kya kare
so gaye hum magar khuli rahi aankhen
is se zyada unka intzaar kya kare
Bhool jana tha to phir apna banaya kiyon tha
Jhooti ulfat ka yaqin dilaya kiyon tha
Apni chahat ka yaqin dilaya kiyon tha
hooti manzil ka neshan banaya kiyon tha
Wo muskra k dard taal deta hy,
Kisi kisi ko khuda ye kamal deta hy.
Nazar utha k jis ko dekh le wo ek bar,
Yaqeen karo usay mushkil main daal deta hy.
Bus ik zara khayal is dosti ka tha,
Warna bohat gila teri berukhi ka tha,
Mujhko laga mai b teri zindgi men hoon,
Per ye to koi dhoka meri saadgi ka tha…
Kaun aayega yahan?
Na koi aaya hoga..
Mera darwaja hawaon ne hilaya hoga
Dil-e-nadan na dhadak
Koi khat leke padosi ke ghar aaya hoga
Gul se lipti hui titali ko gira kar dekho
Aandhiyon tumne darakhto ko to giraya hoga
Aye sanam,pardes mei mat yaad karo apna makan
Abke barisho ne use tod giraya hoga…………..
Baar-e-Gham se mujhpe roz-e-hijr mein ik ik ghadi
Kya kahun hai kaisi bhaari mujhse kuchh puchcho nahi
Meri surat hi se bas maaloom kar lo ham-damon
Shayari |
Shaam se taa-subah jo bistar pe tum bin raat ko
Maine ki akhtar-shumari mujhse kuchh puchho nahi
Ham-damon jo haal hai mera karunga gar bayaan
Hogi unki sharm-sari mujhse kuchch puchcho nahi
ऐंसी क्या बात हुई ? जिसपे तुझे एतराज है हुआ
इससे पहले भी तो मैंने, तेरे होंठों से बात पूँछी है !
उनकी मर्जी है, वे मर्जी के मालिक हैं
जिसे चाहें, उसे अपना बाप कहें !
'खुदा' जाने, उसे क्या मिला है रूठ कर मुझसे
बस इतना सुना है, कि अब वो हंसते नहीं हैं !
खुशनसीबी उनकी, जो हम पतंगबाजी करते नहीं हैं
वर्ना, सिर्फ उड़ाते ही नहीं, काटते भी किसी को !
गर, मौकापरस्ती से हमें परहेज न होता
तो भले होता वो आसमां में, पर हमारे हाँथ में होता !
सुना है, सब्र का फल मीठा हुआ है
'सांई' ही जाने, कब चखने मिलेगा !
आओ, चलो मिलकर बदल दें, नफरतों को चाहतों में
हमारे न सही, किसी-न-किसी के काम आयेंगी !!
"दूषित पर्यावरण न सिर्फ हमारे वरन गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी हानिकारक है
अतएव स्वच्छ व स्वस्थ्य पर्यावरण हमारी प्राथमिकता होना चाहिये !"
आज को कल, तो कल को आज, हो जाना है
ठहरना है किसे ? सभी को चलते जाना है !!!
करने दो उन्हें आलोचनाएँ, उनका अधिकार है
एक राह पकड़ के चलना, अपना अधिकार है !
"मान, मर्यादा व प्रतिष्ठा अनमोल है
जिसके समक्ष दुनिया की सारी दौलत छोटी पड़ जाती है।"
बस्ती में खौफ,और जेहन में दहशत हुई है
सुनते हैं, नेता-पुलिस की सांठ-गांठ हुई है !
नीयत का खोट, उसके शब्दों में छलक रहा था
फिर भी कहता है, वो मेरी तारीफ़ कर रहा था !
ओस की बूँदें, सुहानी लग रही है
लग रहा है जी मचल ही जाएगा !
सर्द हवाएं, और है कडकडाती ठंड
गुनगुनी धूप संग बिखरा सवेरा !!
नेता नेता कहे पुकार, खरबूजा हो कटने तैयार
पांच साल में आए हैं, तुझको खा कर जाएंगे !
नेता बजाने आ गए हैं, मतदाता बजने को खड़े हैं
डम-डम डम-डम होने दो, खेल-तमाशा चलने दो !
हो गया हूँ मोम से पत्थर कभी का
भला क्यूँ, अब मुझे तू आजमाना चाहता है !
क्या मिलेगा अब, बन के अंधड़ किसी को
अब कहाँ तिनका रहा मैं, जो मुझको उड़ाना चाहता है !
"विश्वास आईने की तरह होता है
जब सामने होता है तब सिर्फ एक ही चेहरा दिखाई देता है,
और जब टूट के बिखरता है
तब उसमें अनेक चेहरे दिखाई देने लगते हैं !"
ख्वाहिशें सिमट जाएं तो मुटठी हैं
बिखर जाएं तो दुनिया है !
क्यूँ नहीं करते दुआ कि स्वर्ग सा हो ये जहां
कौन जाने, मौत के उस पार भी होगा जहां ?
जिनके नाम से दिल-औ-दिमाग में, बढ़ने लगी टकराहट है
फिर भी कह रही है जुबां, उन्हीं से चाहत है !
देखना चाहते हैं, हम भी, तेरी 'इबादत' का असर
कम से कम, इसी बहाने 'खुदा' के दीदार तो होंगे !
"विचार व भाव कितने प्रभावशाली व अनुकरणीय हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है,
न कि यह कि वे किस भाषा में व्यक्त किये गए हैं !"
भोर की किरणें सुहानी लग रही हैं
लग रहा है जी मचल ही जाएगा !
आज फिर तन्हाई राहों में दिखे है
दिल कहे है कोई तो मिल जाएगा !
क्या करें, पत्थर सा मन भी, मोम अब होता नहीं
कडुवा सच कहते-सुनते, आज बैरी हुआ संसार है !
हे 'सांई' तू मुझे भी गद्दारी व मक्कारी का हुनर दे दे
सच ! अब सादगी से, मेरा मन भर गया है !!
उनके हौंठों पे खामोशी, औ नजरें बेचैन हैं
कोई समझाए हमें, ये कैसी मोहब्बत है !
कहने को तो वो हमें, अपना दोस्त कहता फिरे है
पर कई दिनों से वो छिप-छिप के घूमता दिखे है !
साहित्य की आड़ में, खूब नाटक-नौटंकी चल रही हैं 'उदय'
क्या तमगे बांटना और बटोरना ही आज का साहित्य है ?
‘उदय’ कहता है मत पूछो, क्या आलम है बस्ती का
हर किसी का अपना जहां, अपना-अपना आसमां है !
सच ! कहीं ऐंसा न हो, हम संकोच में डूबे रहें
और 'रब', हमें छू कर चला जाए !
मिटटी से बन के निकले हैं, मिट्टी ही हो जाना है
ये सोने, चांदी, हीरे, मोती, मेरे हैं किस काम के !
भीड़ में, मेरी तन्हाई का मतलब कुछ भी मत निकालिए
इसमें, कौन नहीं दंगाई है, पहले ये तो बताइये !
कौन जाने, कब तलक, वो भटकता ही फिरे
आओ उसे हम ही बता दें ‘रास्ता-ए-मंजिलें’ !
आज फिर उसने 'खुदा' खुद को कहा है
अब देखते हैं, क्या इरादे हैं जेहन में !!
" भूख, नींद, सेक्स, जन्म, मृत्यु का कोई धर्म नहीं है !"
झौंके बन चुके हैं, हम हवाओं के
तेरी आँखों को, अब हमारा इंतजार क्यों है !
काश ! बेहयाई की हदें भी, मुकरर्र होतीं 'उदय'
तो दुनिया में खामों-खां इतना तमाशा न होता !
सब दवाएं उन पर बे-असर ही होंगी ! क्यों ?
उन्हें जिन्दे नहीं, मुर्दे पूजने की बीमारी है !!
उसकी भी अपनी मर्जी थी, अपनी भी अपनी मर्जी थी
उफ़ ! मुहब्बत, दो जालिमों के बीच पिसती रही !
ये हम, कैसे शहर के कैसे दस्तूरों से गुजर रहे हैं 'उदय'
जहां शब्दों के मेले में, शब्द नहीं चेहरे टटोले जाते हैं !
सच ! न तो उन्हें हमसे, और न ही हमें उनसे परहेज है
बस एक फासला है, दो कदमों का, उधर भी - इधर भी !
लो समय के सांथ हम भी बदल गए हैं 'उदय'
सिर्फ बेटे नहीं, बेटियों का भी हक़ है हम पर !
'रब' जाने, क्यूं वो आज भी अजनबी ही रहा
मुद्दत से हमें चाह थी, मुलाक़ात हो उससे !
टूट के बिखर जाने का भय तो जरुर है जेहन में
लेकिन तेरे मिलन की एक उम्मीद भी तो है !!
सच ! तेरी खामोशियों से, कोई शिकायत नहीं है हमको
कम से कम वादा करने, मुकर जाने का डर जो नहीं है !
बेकरारी में वक्त गुजरता रहा, हम चलते रहे
कहीं कुछ छूट गया, गुजरते वक्त के सांथ !!
कब से कह रहे हैं 'सांई' से, पर वो अनसुनी में है
ज्यादा समय तक मुश्किलें, अच्छी नहीं होतीं !!
“बेईमानी सरल है दूसरों के साथ करना है किंतु ईमानदारी कठिन है स्वयं के साथ करना है !”
लोग कुछ भी कहें, पर उतनी भी कडुवी नहीं है जुबां मेरी
सच ! चुभ तो जायेगी लेकिन किसी की जान नहीं लेगी !!
जिंदगी में कुछ हो या न हो, पर रुपया-पैसा जरुरी है
क्यों ? क्योंकि, बगैर उसके थम सी जाती है जिंदगी !
कह तो रहे हैं लोग, इस शहर का नहीं हूँ मैं
कैसे करूँ यकीं, कि इस शहर का नहीं हूँ मैं !
कल तक, हमें पता नहीं था, कि हम कहाँ हैं
चलो आज का दिन खुशनुमा है, हम यहाँ हैं !
उम्र का हर मोड निराला, कुछ खोना - कुछ पाना है
क्या खोया ये छोडो पीछे, क्या पाना तय करना है !
उम्मीदों के चिराग, न बुझने देना 'उदय'
सच ! गुप्प अंधेरों से भी गुजर जाएंगे !!
सच ! तेरे इकरार की, इतनी भी जल्दी नहीं है
खुशी इस बात की है, तूने मुस्कुराया तो सही !
"तुम कितने मूर्ख हो ! याद करो !!
जिंदगी में इतनी मूर्खताएं की हैं
तुमने कि एक किताब लिख सकते हो !!!"
सच ! तूफानों के रुख से लड़ना, तूफानों से भिड़ना है
इतना आसां नहीं है फिर भी, लड़ते लड़ते बढ़ना है !!
बद से बदतर हुए, हालात मेरे मुल्क के
आज मेरे मुल्क में, एक नई इंकलाबी चाहिए !!
कैंसे करें अब गर्व हम, अपने ही लोगों पर 'उदय'
जो बन गए रक्षक से भक्षक, उन्हें सबक मिलना चाहिए !!
बात अब नहीं रह गई, तेरे-मेरे घर की 'उदय'
चंहू ओर मंजर हुआ है खौफ का, सिस्टम बदलना चाहिए !!
भ्रष्टाचार कुछ "ले - दे" कर, ख़त्म तो हो जाएगा
लेकिन, मौक़ा मिलते ही फिर से जवां हो जाएगा !
चलो माना, मुसाफिर हूँ नहीं तेरी डगर का मैं
'सांई' जाने, पग मेरे अब किस डगर को हैं !!
दीवार पे रौशनी की जगमगाहट भांप के तुम
मेरे दिल के अंधेरे, क्यूँ भूल बैठे ?
ऐसे चुप है
ऐसे चुप है कि ये मंज़िल भी कड़ी हो जैसे,
तेरा मिलना भी जुदाई की घड़ी हो जैसे।
अपने ही साये से हर गाम लरज़ जाता हूँ,
रास्ते में कोई दीवार खड़ी हो जैसे।
कितने नादाँ हैं तेरे भूलने वाले कि तुझे
याद करने के लिए उम्र पड़ी हो जैसे।
मंज़िलें दूर भी हैं, मंज़िलें नज़दीक भी हैं,
अपने ही पाँवों में ज़ंजीर पड़ी हो जैसे।
आज दिल खोल के रोए हैं तो यों खुश हैं ‘फ़राज़’
चंद लमहों की ये राहत भी बड़ी हो जैसे।
कोई समझाए ये क्या रंग है मैख़ाने का
कोई समझाए ये क्या रंग है मैख़ाने का
आँख साकी की उठे नाम हो पैमाने का।
गर्मी-ए-शमा का अफ़साना सुनाने वालों
रक्स देखा नहीं तुमने अभी परवाने का।
चश्म-ए-साकी मुझे हर गाम पे याद आती है,
रास्ता भूल न जाऊँ कहीं मैख़ाने का।
अब तो हर शाम गुज़रती है उसी कूचे में
ये नतीजा हुआ ना से तेरे समझाने का।
मंज़िल-ए-ग़म से गुज़रना तो है आसाँ ‘इक़बाल’
इश्क है नाम ख़ुद अपने से गुज़र जाने का।
पुकारती है ख़ामोशी
पुकारती है ख़ामोशी मेरी फुगाँ की तरह
निग़ाहें कहती हैं सब राज़-ए-दिल जबाँ की तरह।
जला के दाग़-ए-मोहब्बत ने दिल को ख़ाक किया
बहार आई मेरे बाग़ में खिज़ाँ की तरह।
तलाश-ए-यार में छोड़ी न सरज़मीं कोई,
हमारे पाँवों में चक्कर है आसमाँ की तरह।
छुड़ा दे कैद से ऐ कैद हम असीरों को
लगा दे आग चमन में भी आशियाँ की तरह।
हम अपने ज़ोफ़ के सदके बिठा दिया ऐसा
हिले ना दर से तेरे संग-ए-आसताँ की तरह।
-
फुगाँ = Cry of Distress
असीर = Prisoner
ज़ोफ़ = Weakness
संग = Stone
आसताँ = Threshold
साकी शराब ला
साकी शराब ला कि तबीयत उदास है
मुतरिब रबाब उठा कि तबीयत उदास है।
चुभती है कल वो जाम-ए-सितारों की रोशनी
ऐ चाँद डूब जा कि तबीयत उदास है।
शायद तेरे लबों की चटक से हो जी बहाल
ऐ दोस्त मुसकुरा कि तबीयत उदास है।
है हुस्न का फ़ुसूँ भी इलाज-ए-फ़सुर्दगी।
रुख़ से नक़ाब उठा कि तबीयत उदास है।
मैंने कभी ये ज़िद तो नहीं की पर आज शब
ऐ महजबीं न जा कि तबीयत उदास है।
मुतरिब = Singer
फ़ुसूँ = Magic
फ़सुर्दगी = Disappointment
दर्द-ओ-ग़म का ना रहा नाम तेरे आने से
दर्द-ओ-ग़म का ना रहा नाम तेरे आने से
दिल को क्या आ गया आराम तेरे आने से।
शुक्र-सद-शुक्र के लबरेज़ हुआ ऐ साकी
मय-ए-इशरत से मेरा जाम तेरे आने से।
सहर-ए-ईद ख़जिल जिससे हो ऐ माह-ए-लका
वस्ल की फूली है ये शाम तेरे आने से।
शुक्र = Thanks
सद = Hundred
इशरत = Delight, Enjoyment
मय-ए-इशरत = Wine of Delight
ख़जिल = Shamed (??)
माह = Moon
वस्ल = Union
गली-गली तेरी याद बिछी है
गली-गली तेरी याद बिछी है, प्यार रस्ता देख के चल
मुझसे इतनी वहशत है तो मेरी हदों से से दूर निकल।
एक समय तेरा फूल-सा नाज़ुक हाथ था मेरे शानों पर
एक ये वक़्त कि मैं तनहा और दुख के काँटों का जंगल।
याद है अब तक तुझसे बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।
मेरा मुँह क्या देख रहा है, देख उस काली रात तो देख
मैं वही तेरा हमराही हूँ, साथ मेरे चलना है तो चल।
हमके किसके ग़म ने मारा
दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैंने तुझे याद किया
इसका रोना नहीं क्यों तुमने किया दिल बरबाद
इसका ग़म है कि बहुत देर में बरबाद किया
–
हमको किसके ग़म ने मारा, ये कहानी फिर सही
किसने तोड़ा दिल हमारा, ये कहानी फिर सही।
दिल के लुटने का सबब पूछो न सबके सामने
नाम आएगा तुम्हारा, ये कहानी फिर सही।
नफ़रतों के तीर खाकर दोस्तों के शहर में
हमने किस-किस को पुकारा, ये कहानी फिर सही।
क्या बताएँ प्यार की बाज़ी वफ़ा की राह में
कौन जीता कौन हारा, ये कहानी फिर सही।
वो किसी का हो गया है, उसको क्यों कर ढूँढ़िये
वो किसी का हो गया है, उसको क्यों कर ढूँढ़िये?
दिल से आज जो गया है, उसको क्यों कर ढूँढ़िये?
ज़िन्दग़ी सीम आब है कब हाथ आई है भला
मिल के भी जो खो गया है उसको क्यों कर ढूँढ़िये?
प्यार की ख़ातिर जो रोया ज़िन्दग़ी की शाम तक
ले के नफ़रत से गया है उसको क्यों कर ढूँढ़िये?
ढूँढ़कर लाया था दुनिया भर की खुशियाँ जो कभी
ढूँढ़ने ख़ुद को गया है उसको क्यों कर ढूँढ़िये?
ढूँढ़िये ‘मख़मूर’ उसको जो कहीं दुनिया में हो
दिल की तह तक जो गया है उसको क्यों कर ढूँढ़िये?
–
सीम आब = Mercury
मिल मिल के बिछड़ने का मज़ा क्यों नहीं देते
मिल मिल के बिछड़ने का मज़ा क्यों नहीं देते?
हर बार कोई ज़ख़्म नया क्यों नहीं देते?
ये रात, ये तनहाई, ये सुनसान दरीचे
चुपके से मुझे आके सदा क्यों नहीं देते।
है जान से प्यारा मुझे ये दर्द-ए-मोहब्बत
कब मैंने कहा तुमसे दवा क्यों नहीं देते।
गर अपना समझते हो तो फिर दिल में जगह दो
हूँ ग़ैर तो महफ़िल से उठा क्यों नहीं देते।
हवा का ज़ोर भी
हवा का ज़ोर भी काफ़ी बहाना होता है
अगर चिराग किसी को जलाना होता है।
ज़ुबानी दाग़ बहुत लोग करते रहते हैं,
जुनूँ के काम को कर के दिखाना होता है।
हमारे शहर में ये कौन अजनबी आया
कि रोज़ _____ सफ़र पे रवाना होता है।
कि तू भी याद नहीं आता ये तो होना था
गए दिनों को सभी को भुलाना होता है।
–
मुखड़े को तकती रहती हैं ये निगाहें
हर पल बस तेरी ही खुशियाँ चाहें.....
जिस्म के पिंज़रे में कैद नन्हा सा दिल सहमा सहमा सा रहता है
ख़ुशी की चाह लिए नम आँखों से आईने से जाने क्या क्या कहता रहता है ...............
कभी है इश्क का उजाला कभी है मौत का अँधेरा
बताओ कौन बेस होगा मैं जोगी बनू या लुटेरा
कई चेहरे है इस दिल के न जाने कौन सा मेरा
जिनको दुनिया की निगाहों से छुपाये रखा
जिनको एक उम्र कलेजे से लगाये रखा
दिन जिनको जिन्हें ईमान बनाए रखा
तेरी खुशबु में बसे ख़त में जलाता कैसे ..................!
एक नज़र जो पड़ी अपने हाथों के छालों पर
उतर ही गया कोई क़र्ज़ था शायद उन गुज़रे सालों पर
वो खलिश अब मिटती भी नहीं मेरे लाख मिटने पर
किसे दोष दूँ अब आबाद है उलझन नही कोई जोर इन ख्यालों पर ............
कुछ गुस्ताखियाँ हमने की कुछ गलतियां तुम कर गए
नादाँ थे हम पर मेरे खुदा खतावार तुम क्यूँ हो गए
दिल की धड़कने तो बस तुझे याद करती है..........
दिन में सौ बार फ़रियाद करती है.............
जब की ये इन्हे भी खबर है की तू नहीं आएगा...
फिर भी जाने क्यों तेरे आने का इंतज़ार करती है.................
फिर धूप में कुछ नमी सी है
आज आपकी बस कमी सी है-----------
इतना भी न रुलाओ हो सके तो एक बार मुझे गले लगाओ
बाग़ के तेरी एक फ़ूल थी मैं मेरे बागबां यूँ परायों सा न मुझे भुलाओ
खिज़ा के फूल पे आती कभी बहार नहीं
मेरे नसीब में________ तेरा प्यार नहीं
वफ़ा क्या है कंहा है इल्म हमे
है खुदा को सुपुर्द सब नहीं लेना अब कोई बोझ हमे _
वो शौक़ -ए-मिजाज़ पर फ़िदा हो गए
हम तो शौक़ ही शौक़ में तबाह हो गए~~~~~~~
आज हम हर हाल जश्न-ए-मोहब्बत मनाएंगे
गमो के समन्दर से इश्क के मोती ढूंढ़ ही लायेंगे
कतरा कतरा मौत को जिया है हमने अब जिंदगी के दस्तूर निभाएंगे
सारा आलम महका-महका है''मेरे सनम' तुझे हम अपनी उम्र सौगात कर जायेंगे .........
तेरी सासोँ की कसम खा के हवा चलती है
तेरे चेहरे की झलक पा के बहार आती है
एक पल भी मेरी नज़रोँ से तू जो ओझल हो
हर तरफ मेरी नज़र तुझको पुकार आती है
मेरे चंदा मेरे भैया मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैँ जमाने की कोई चीज़ न लूं
कितना मुश्किल है इन लम्होँ को भूल पाना,
इक उम्मीद सी रहती है हमें घर भी है जाना...!
क्यों निशब्द कर जाती हैं तेरी बांते
न जाने क्यूँ गुजरी हैं नमी में कई मासूम रातें
कंहा खो गए वो पहले से दिए के टिमटिमाते नूर
वो दिवाली वो मिठाई वो भाई था इसमें मेरा क्या कसूर
लफ्ज़ोँ के लिहाफ मेँ थोडा सुकून तुम मुझे लौटा गए
इक धुआँ सा उठा दिल मेँ और पलकोँ पर तारे झिलमिला गए
दुख सुख सहना और खुश रहना इश्क मेँ लाजिम है ऐ सहर
दिल वाले हो मत घबराओ ऐ तो रीत पुरानी है
तन मन मेँ जो आग लगा दे ऐ तो ऐसा पानी है
इन अश्कोँ को पानी कहना भूल नही नादानी है ....!
गमले का बोनसाई लगता है बडा प्यारा
जैसे जिस्त-ए-आईना हो हमारा ....सारा
अश्को का क्या पलकों से गिर ही जातें है
माना हम भी तुझे बहुत याद आतें हैं
जो हवा भी छू के गुजरती है दामन मेरा
हवा के साथ तुझे खुश रहने का पैगाम भिजाते है
उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक
वो समझते हैं क़ि बीमार का हाल अच्छा है ............. !!!
वो है यादों का चढ़ता दरिया
वो है फुरसतों की उदास बरखा
यूँ ही ज़रा सी कसक है दिल में
एक ज़ख़्म गहरा सा नाम उसके है रखा
मेरे ही दयार में बिखरे हैं तेरे हज़ार अल्फाजों के फूल !!!
कैसे समेटूं इसे कंही इनमे ही बिखर के न रह जाय मेरी यादों के फूल !!
फिर आज आसमा में चाँद तंहा होगा
यादों की चादर ओढ़े दूर मेरा चाँद भी मेरे ही इंतज़ार में होगा
किसी के जाने के बाद
दिल करे उसकी याद
छोटी छोटी सी बात...............:(
किसका रास्ता देखे ए दिल ए सौदाई
मीलों है ख़ामोशी बरसों है तनहाई
भूली दुनिया कभी की तुझे भी मुझे भी
फिर क्यों आँख भर आयी !!!!
ए बज़्म-ए-बारा अब हम तेरे नाम छोड़ चले
दे के दुआ दिल से तुझको अब हम कंही और चले
रब जाने हाल क्या है तेरा अब तो हम महफ़िल से दूर चले
नमी आँखों में लिए तेरी यादों के साथ इस जहां से बहुत दूर चले---
फिर मिलेगा ये सपना है..
और हम तो हकीकत में जीने वाले हैं ...
इसलिए सपना कभी न हुआ अपना है...
ज़ख्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको
सोचता हूँ की कहूँ तुझ से मगर जाने दे ...........!!!!
ज़ख्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको
सोचता हूँ की कहूँ तुझ से मगर जाने दे ...........!!!!
या रब ! इतना न तोड़ मुझे की मैं टूट के बिखर जाऊं
जो अब की बिखरी तो मुमकिन नहीं की मैं फिर से संभल पाऊं
ए काश ! मेरे इन ख्वाबों को आईना गर टूट जाता
शायद पल पर का सुकून भी अपने हिस्से आ जाता............
शाम से ही फिजा ने अश्क बरसाया है
क्या मेरी तरह उसका भी किसी ने दिल दुखाया है -------------
शबनम आँखों की पूछती है किस राह के राही हुए हो तुम
हिचकिया आ-आ कहती हैं मुझसे शब्-ए-सेहर मुझे भूले नहीं हो तुम
खौफ के साए में ख्वाब आँखों में तलाशते हैं किधर गुम हो तुम
खामोश लब बेचैन दिल का आलम चाहता है बस इक ख़त क़ि खैरियत से हो तुम_
बिन मांगे आँखों में शबनम वो दे गया ....
तेरा नज़राना भी ज़ालिम तेरी तरह ढक के ख़ुशियों से ग़म वो दे गया ....
देखकर वो मेरे ज़ख़्मों की जलन ज़हर में मिलाके मरहम वो दे गया . ...
एक खलिश सी बन के कभी तुम दिल में आ कर बसेरा कर जाते हो
एक टीस बन के दिल में उठते हो अश्क बन गालों से गुज़र जाते हो
समझा समझा तुझे अब तो मैं गई हार
सोचती हूँ तुझसे खफा हो लूँ या कर लूँ तकरार
सौ चिलमन के तह में हमने छुपा रखी है कुछ अनकही बांतें
लब भी छू न सके जिसे एहसास भी पा न सके हैं कुछ ऐसी सौगातें -
मेरे दिल ये सुकून आ तुझे आगोश में मैं भर लूँ
एक पल को मुस्कुरालूं एक पल को मैं फ़ना हो लूँ ..
पल पल हर पल बीत गया ये भी पल !
समय तू देता जा अब एक सुखद पल !
किसी परछाई की परछाई हमने नहीं देखी
सफ़र में मिले बहुत पर ऐसी तन्हाई नहीं देखी
वक़्त के सांचे में अपनी जिंदगी को ढाल कर
मुस्कुराओ मौत की आँखों में आँखे डाल कर ---------------------
ये कैसी उलझन है ये कैसी बेचैनी
कुछ उलझा है कंही या हुई हूँ खुद से बेगानी ---------------
या खुदा ! क़ि इंसानियत के दुश्मनों का दिल भी पसिज़ा होता
एक खलिश होती उनके भी दिलों में उसे दरिंदा न बनाया होता --------------------
बरसों से स्नेह बन साथ निभा रहें है ये चंद कागज़ के टुकड़े !
कभी कभी इन टुकड़ों में नज़र आते है हमे उनके मुखड़े !--------------
जाने ये किधर से हवा आई बंद पन्नो को बिखरा गई !
बरसों से बंद पड़ी किताब आज अजब सी सूरत में नजर आ गई ................
ये कैसा ख्वाब पलकों पर हम भी सजा बैठे
खुशियों का काफिला इधर से गुजरेगा आस ये भी लगा बैठे -----------
आज बादलों सा आरमां दिल का उड़ने को है
सिमटे थे जो पंख अम्बर देख फैलने को है---------------
जब से हम तबाह हो गए तुम जहांपनाह हो गए
आंधियोँ का कुछ पता नही हम भी दर्द-ए-राह हो गए
सुखद सुहानी नीदों के छोटे छोटे कदमो के निशान मिले
पलकों के चिलमन में चटकते ठंडी नीदों के छाव मिले------------
ये पलकों पर ठहरे झिलमिल सितारे
कंही गिर के बिखर न जाय हथेली पर तुम्हारे --------------
फूलों से भी हैं नाज़ुक ज़ज्बात अब कैसे समझाएं उन्हें ये बात
शबनम सी शीतल है पुरवाई सी लगे है दिल को उनकी हर बात -------------------
दिन गिनती है अब उगलियाँ तेरे लौट आने की
बहार भी है उदास लगती है जैसे हो उसे भी इंतज़ार तेरे आने की --------------
जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है!
मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमे फुर्सत कंहा सोचे जो हम मतवाले
गुज़रे वक़्त ने कभी ज़ख्म दिए कभी होठो की हँसी
नम पलकों ने छुपाये हर नियामत जिन्दगी की ख़ुशी ख़ुशी ----------------
फिर पुकारा है मोहब्बत ने हमें , किया कीजिये ?’
दी सदा फिर.......... की जन्नत ने हमें , किया कीजिये ?’
जिसके साए से भी अक्सर हममे डर लगता था ,
छु लिया फिर उसी हसरत ने हमे किया कीजिये ?’
हमने जज्बात से दामन को बचा रखा है ’
मुद्दतों बाद आज लौटा है दिल अपनी ही दयार में
पल भर ही सही जी लूँ जिंदगी आज अपनी ही गुलिस्तान में----------------------
आ गया रूह को भी कुछ लम्हे का सुकून
छा गया है इन सांसो में फिर से जीने का जूनून --------------
सिलवटों के हर तह में दब रही कोई कहानी हैं
रात के इस सन्नाटे में घुल रही कोई बेचैन जिंदगानी है -----------------
बदला बदला कुछ मौसम है कुछ दिल का नज़ारा भी
ये बादल घनेरे ये ठंडी हवाएं देख के इन्हें मचलतें है दिल के अरमान भी _____________
शब् गुज़ार दूँ कुछ हिसाब में
या ताउम्र निकाल दूँ एक किताब में !!!
क्यों ओढ़ लिया है हमने अपने ही गुनाहों की चाद्दर
अब खुद को आने न देंगे हम इस ग़ुरबत से बाहर
हुई है पलकें भी बोझिल चल अब तू कंही और ए दिल
कोई फ़रिश्ता होगा राह में क्यों न यूँ कर चल उससे मिल
गैरोँ के दिए जख्म कम न थे आज उसने चार चाँद लगा दिया
आँखोँ के बहते दरिया को क्युँ उसने सुबह समन्दर बना दिया ...
साज़-ए-जिंदगी बजाएं कैसे.............!!!
जिन्दगी इतनी हसीं है तो इसे दिल के सफे पे सजाएं कैसे जब दिल रोये तो होठों पर मुस्कराहट बिछाएं कैसे हज़ार तूफ़ान हो दिल में तो सुकून से नाता निभाए क...
हैरान हूँ मैं आज फिर अपने ही हैरतों के दयार में
क्यों घिर सी रही हूँ मैं खुद अपने ही अनसुलझे से सवाल में
वो आता क्यों है जाने को जिसे मांगने लगे हैं हम अपनी ही दुआओं में
हूँ बहुत शुक्रगुज़ार तेरी मैं ए खुदा ! तू देता रहा है हर आहट मेरे पलकों के आईने में------------
What Makes a Dad
God took d strength of a mountain,
d majesty of a tree,
d warmth of a summer sun,
d calm of a quiet sea,
d generous soul of nature,
d comforting arm of night,
d wisdom of the ages,
d power of the eagle's flight,
d joy of a morning in spring,
d faith of a mustard seed,
d patience of eternity,
d depth of a family need,
जब से थाम के हाथ तेरा निकले हैं जीवन पथ पर
दीवार ही दीवार मिली अपनों के मिल न सके दिल भी चाह कर -------------
जाने क्या ढूंढती रहती हैं ये आँखें मुझ में ,
राख के ढेर में शोला है न चिंगारी है !
जब भी जिंदगी में खुशियों का डोला आया
उनका तोहफे में गमो का जखीरा भी आया --------------
ए खुदा मुझसे न ले मेरे गुनाहों का हिसाब
मेरे पास अश्क-न-दामत के सिवा कुछ भी नहीं
जख़म दिल के अब और गहरे हो गए
मेरी खुशियोँ पे ये किसके पहरे हो गए
खलिश मेरे दिल की मुझे चूर कर गयीं
कशिश तेरी सनम अब मेरी इबादत बन गयी...
ठहरा है जाना उसका ..............!!!
यूँ लम्हा दर लम्हा दिन गुज़र रहा है वक़्त का क्या है रेत सा मुठ्ठी से सरक रहा है कंहा खोये ...
जिंदगी तेरी नियामत से और खौफज़दा हो गई मैं
खोने और पाने के इस खेल में कितनी तन्हा हो गई मैं -----
ख़ता दिल ने की आँखों ने सजा पाई
ख्वाब पलकों तले आये मुस्कराहट होठो ने पाई -------------------
अभी तक तो खुबसूरत सी खता इन आँखों से होती थी जिसके चलते दिल को सहना पड़ता था.. आज तो इस शायर ने उल्टा करके दिखा दिया . इस हालात में होठो पे जहा नमी होनी चाहिए थी वह तो मुस्कराहट है.वाह .
खैर में प्यासा रहा पर उस ने इतना तो किया
मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया
जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर दोहराऊंगा ऐसी कहानी दे गया !!!!!
ए खुदा छलकती आँखों को पत्थर कर दे
सुलगते हुए दिल के हर जज़्बात को सुपुर्द -ए -खाक कर दे
जो भी किया है दरकार तुझसे या रब उसे मेरी नज़र कर दे
जलते हुए अरमानो को दफ़न कर दे या उसे उसकी हवा कर दे -----------
ये कैसी कसक है जो लफ़्ज़ों की आगोश में सिसक रही है
या रब !!ये कैसी मेरी दुआ है जो दूर अर्श पर भटक रही है -------
तुम जो नहीं तो दुनिया हमको अच्छी नहीं लगाती !!
तुम जो नहीं तो बात कोई हो सच्ची नहीं लगाती !!
जिनका इन आँखों को दीदार नहीं वो ही आ ख्वाबों में मिले
गुफ्तगुं की उसने नज़रों से दामन में ये कैसे फ़ूल मुझसे मिले -----------
रास्ते मोड़ा नहीं करते मंजिले छोड़ा नहीं करते
ख़ुशी मिले या गम जिंदगी से नाता तोडा नहीं करते
अपनी खुशिया दुसरो की झोलियों में ढूंढा नहीं करते--------
खुद को तेरे यादों के लिहाफ में लिपटा पाया
जितना निकालना चाहा खुद को उतना ही उलझा पाया ------
गुज़रते लम्हों को थाम के रखना कितना मुश्किल है
तुमसे बिछड़ के मेरी धडकनों का गुनगुनाना कितना मुश्किल है ,,,,,,,
चाहे जैसे जख्मो की नुमाइश कर लें
गए वक़्त से पहले ज़ख्म मरहम नहीं लेते--------
जो देखूं तुझे तो पल भर जी लेती हूँ
आती जाती साँसों से बस मिल लेती हूँ ....
चल ए दिल थोडा मुस्कुरा ले गुनगुना ले
हवा में शोखियाँ आई है चल सितारों सा झिलमिला ले ....
आँधियों में जैसा जला एक चराग हों
सराबोर तेरा दिल भी हिम्मत-ए-हौशला हों
ए वतन के रखवाले चाँद सितारे तेरी राहों में हों
या रब ! तेरी निगहबानी में वतन के रखवाले मह्फूफ़ हों ..
रात के पिछले पहर वो एक आहट दे गया .....!
सिलवटों को निशानी दे गया ......!
और अपनी रुखसती का पयाम दे गया --------
बरबस हो रही हैं आँखें नम
तेरे लौटने की फरियाद में अब रहेंगे हम ----
दुआओं में दम बहुत होता है किसी को भूलो तो वह जरूर याद आता है। ख्वाबों में न सही यादों में तो जिन्दा हैं। आप कहीं और हम कहीं और फिर भी उम्मीदें तो जिन्दा हैं। सात समंदर पार ही सही वतन की खुशबू तो एक है,बस समझने का फर्क है सारा जहां तो एक है।
कल की किसे खबर चलो आज में जी लें
पल दो पल ही सही मुस्कुरा कर इस वक़्त को सी लें....................
तू कल चला जायेगा तो मैं क्या ........
तू याद बहुत आएगा तो मैं क्या................
जिंदगी का अजब तराना है
दौर गमो का हो फिर भी बस मुस्कुराना है......
गर हम बिछड़ जाएँ तो ख्यालों में आ के मिलना
सूखे गुलों की तरह किताबों बीच मुस्कुरा के मिलना---------
सुबहो की ये बारिश हलकी हलकी
खिली फिजायें हैं महकी महकी ----------
एक रोज़ एक परी करीब मेरे आई आ के पास मेरे मुस्कुराई
और अपने कोमल एहसास से दिल के सोये अरमानो को जगाई --
राज़ जो दिल का हे वो बताऊँ कैसे,
यहाँ तो पूरा जहाँ हे मेरा अपना ही,
पर अब हर किसी को ये जताऊ केसे,,,,,,,,,
फुर्सत के चंद लम्हे हैं दामन में अपने
मुद्दत्तों बाद मुस्कुराएँ है मेरे भी कुछ सपने -----
ली है अंगडाई अरमानो ने चाह भरी है दिल की उड़ानों ने
छलकाए है खुशियों के जाम पैमानों ने नशे से सराबोर किया है मयखानों ने
आज चाहा की समेट लूँ अपना सामन अपने घरोंदें से
हैरान मैं कुछ तो नहीं मेरा यंहा क्या संग ले चलूँ इस दयार से -----
सजदे में थे क़ि उनकी रोशन रहें राहें
दुओं में थे उठे हाथ क़ि छू न सकें उन्हें कोई आहें---------------
शै और मात की बाज़ी में एक रोज़ मात की राह हम हो लिए
उसे क्या खबर एक मात से उसके दिल के बादशाह हम हो लिए -----
मै क्या जानू माँ तेरा प्यार जो है दुनिया का सुन्दर संसार
डाल के आँचल ममता का मै खुश हो लेती हूँ अपने संसार ------
मैं रोया परदेश में भीगा माँ का प्यार
दुःख ने दुःख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार.........
कभी गुनगुनाये शाम कभी मुस्कुराये शाम
कभी नम आँखों से दिन का हाल बताये शाम
अजीब उलझन मेरे घर में मेरा क्या है
कब तलक जीस्त -ए- खानाबदोश रस्म निभाना है ---
शाम से हम भी उससे ख़फ़ा हो बैठें है
वो पहले सा आ के मना लें ये ख्वाब सजा बैठे हैं ......
दौलत-ए-दर्द को दिल-ए-दयार में छुपा रखा है
आँखों में शबनम की बुँदे न झलकें दिल में एक समंदर बसा रखा है
कंही तो कुछ गुज़र रहा है
क्यू सारा आलम पिघल रहा है----------------
किरदारों में किधर ग़ुम हूँ मैं
अब तो आगाज़ करूँ क्यों चुप हूँ मैं ------------
मुद्दतों बाद रात आँखों में नीद का आना हुआ
ए दिल ये मंज़र भी अब कितना सुहाना हुआ ------
वो जो मेरी हंसी का कायल है ♥ ♥
दिल उसकी एक मुस्कराहट से घायल है ...........
नन्ही नन्ही आँखों के ..........!!
नन्ही नन्ही आँखों के वो नन्हे से ख्वाब सुनहरे थे कुछ बिखरे कुछ सवरे जो भी थे वो थे मेरे अपने थे नन्हे से घरोंदें में तेरे मेरे ही दिन रात के बसेरे थे बाग़ में अपने खिलते दो फूलों के प्यारे से घेरे थे हर रुत में लगते अपने ही प्यार के मेले ...
बंद पलकों में उसके ही ख्वाब ठहरे हैं
तनहाइयों में उसके ही ख्यालों से सरगोशी करते हैं
दस्तक हुई है उसके लौटने की और हम इंतज़ार करते हैं
एक-एक लम्हा मुद्दत्तों सा गुज़र रहा है हद से ज्यादा उसको प्यार करते हैं ----
लिखा जब तो इल्म न था क़ि क्या लिख गए
पढ़ा तो खुद ही अपनी ही हार्फ़ पर फ़ना हो गए-----
दिल में दफ़न ज़ज्बातों को ये पन्नों तुमने अपना लिया
शुक्र तेरा लेखनी को सहारा बना तन्हा वक़्त भी हमने गुज़ार लिया ---
यूँ इज़हार-ए-मुहब्बत कर के तुम मुझे उलझा गए
दर्मंद हुए हम अपने ही दयार में तुम शाहकार हो गए
हम खामोश रहे ज़ीस्त-ए-हिज्र में भी तुम मुस्कुरा गए
ये क्या मेरी नशात मिल्लतों पर तुम दाद-ए-हुनर दे गए -----
सुबह एक मीठी डली जो तुमसे मिली
दिन हुआ उजला सा मै हूँ खिली खिली -----
जिन अंधेरों को छोड़ आये हम वो अँधेरे खौफ़ बन के आने लगे हैं
माना बेफिक्र है तू यूँ तो मोम दिल भी पत्थरों सा बर्ताव करने लगे हैं--------
रोने दे आज हमको दो आँखें सुजाने दे
बाहों में लेने दे और खुद को भीग जाने दे
हैं जो सीने में क़ैद दरिया वो छूट जाएगा
हैं इतना दर्द की तेरा दामन भीग जाएगा ---
कतरा कतरा पिघलता रहा आसमा रूह की वादियों में न जाने कंहा !!!
ए खुदा ! एक दुआ कुबूल कर ले !
कच्चे धागों से बधे बन्धनों को महफूज़ कर दे !!!
जाने किधर को गया वो मुसाफिर
उसे उसके घरोंदे का रास्ता नज़र कर दे !!!!......
दुनिया भी मिली है , ग़म -ए -दुनिया भी मिला है
वो क्यों नहीं मिलता .......जिसे माँगा था खुदा से
सुनते हैं के मिल जाती है , हर चीज़ दुआ से
एक रोज़ ............... मांग के , देखेंगे खुदा से!!!!
आज मौसम भी बड़ा सुहाना हुआ
बारिश का मेरी आँगन जो आना हुआ .........
गुज़रे लम्हे की मोतियों को संभाला है इस दामन में
कभी रोती हूँ कभी हँसती हूँ अपनी ही हसरतों के आँगन में ------
ज़र्रे ज़र्रे में तेरी ही तस्वीर नज़र आती है
गर हो दूर तू तो मेरी सदायें तुझे बुलाती हैं ......
कंहा उलझ गया दिल किस खार में
बड़ा बेसबब गुज़रा एक हिस्सा उम्र का बेकार में --
वो जो मेरी हंसी का कायल है ♥ ♥
दिल उसकी एक मुस्कराहट से घायल है ....
एक लम्हे में सिमट आया सदियों का सफ़र ,,
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे ,,
इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं ,,
मेरी हर सांस तेरे नाम लिखी हो जैसे ,,,
आस भी उसी से फरियाद भी उस से
जाना नहीं ये कैसा रिश्ता है मेरा उस से ---
कल से इस शहर की अबो हवा बदल गई
एक अमन थी वो भी जाने किधर ग़ुम हुई ---
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है! जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है! मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!
हमे जब तक न होगा दीदार तेरा यंही सुबह होगी यंही रात होगी
न वो मिलते है न हम मिलते है मुलाकात होगी भी तो कैसे अब मुलाकात होगी
उम्मीद का एक पौधा लगाया है ....... जल आस का डाल उसे सीचती हूँ
उन्नति हो उसकी ईश प्रार्थना है ......प्यार का आवरण डाल उसे आँधियों से बचाने का एक प्रयास करती हूँ
ईश्वर हमारी प्रार्थना स्वीकार करेगा .......इस उम्मीद में ही सोती जगती रहती हूँ ----------
सुबह से शाम होने को आयी तन्हाई ही रही छायी
दिन बोझिल हुआ जाने क्यों शाम ये उदासी लायी -----------
किस राह के राही थे हम किस और चल पड़े
हँसना अपनी फितरत में ही था अब क्यों रो पड़े -------
एक बोझ था दिल का जो उतर गया
शब् गुजरी तो तूफ़ान भी गुज़र गया .......
निश्छल प्रेम ............!!!
ये रात के सन्नाटें जिनमे हैं अपनी ही बाँतें तेरे निश्छल प्रेम ने मेरे सुख दुःख हैं बांटे जब भी सोचने बैठूं तुमको जाने क्यों बह जाती है ये आँखें किन जन्मो का हिसाब है ये किन धागों से है गए हम बाँधें नीदों में भी हमने हैं तुमसे ज...
मुद्दतों बाद आज वो शाम आयी
संग तेरे गुज़ारे हुए वो बचपन की याद भी लायी ......
ये ठंडी हवाओं का झोंका है............
या आँधियों के आने का संदेशा है....
एक सैलाब सिमटा है ,कई सपने टूटे हैं ,
कई बात चुप है , एक अक्स घुटा हुआ बैठा है
और उसका कोई अपना उससे
रूठ कर बैठा है |
तुम से ही दिन होता है
सुरमई शाम आती है तुमसे ही
तुमसे ही हर घडी सांस आती है.....F
साथी मेरे !!!
फुर्सत और एकांत के इन क्षणों के साथी मेरे मेरी भावनाओं को आकार देने वाले साथी मेरे तुम ही तो हो सुख और दुःख...
क्यू है ये आँख नम
दर्मियाँ हैं बातें क्यू कम -------
कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता
कंही ज़मी तो कंही आसमां नहीं मिलता--------
तेरी तलाश में तेरे दर तक आ गए
नामवार से भिजवाये सारे ख़त वापस आ गए
लम्हे जो साथ गुज़ारे थे उसकी खुश्बू में हम समां गए
तेरे आने की उम्मीद लिए हम अपनी ही मज़ार पर आ गए ----
जिंदगी के हैं रंग अजब
दुवा हर पल बस इतनी सब खैर हो या रब !!....
तसव्वुर में जब ख्याल उसका आया आँखों ने साथ खूब निभाया
तमन्ना मचल उठी बेताब दिल को उसने बहुत तडपाया --------------सारा
सुबह से शाम तलग दिल के धड़कने का सबब याद आया
कोई दिल-ए- अज़ीज़ था शायद उसकी बेबसी ने मेरे दिल को है तडपाया ----
जब भी पढ़ते हो इस दिल-ए-किताब के हार्फ़ तुम
तुम पर ही लिखने को बेचैन दिल हो मेरी गीत-ओ-ग़ज़ल तुम ...
या खुदा अब बस एक सुकून भरी नीद दे दे
बरसती आँखों को अब तो थोडा रहमत दे दे--------
ये जिंदगी मै मुख़ातिब हूँ तेरा हर इम्तहान देने को
ये खंज़र अब सीने में उतर दे अरमान नहीं छुप छुप के मरने को ---
आज सोचा तो आँखें भर आई...........मुद्दतें हो गयी ......
कितना सुकून कितनी रंगीन ये शाम है
धड़कन में तुम और होठो पर तेरा नाम है
ये बेचैन वक़्त और तकती ये तीखी नज़रें
तेरी दिल-ए-सादगी मेरी बेचैन करती रूहें---------
ए मुज़महिल लम्हे ए मखरूती निगाहें
ए मिज़ाज-ए-आज़िज़ी बेचैन करती रूहें ........
दिल में इक कसक सी पाई है मुद्दतों के बाद
सुबह की जबीं पर छाया है रंग शब् के गुज़र जाने के बाद ...
तेरे प्यार की ठंडी छावं तले एक उम्र हम गुज़र चले
हो सुकून भरा ये आशियाँ यंहा बस तेरा मेरा प्यार पले--------
बस दो दिन हैं फुर्सत के फिर मसरूफ हम हो जायेंगे
तुम अपनी मंजिल को हम अपनी राह को निकल जायेंगे ---------
एक आखिरी उम्मीद की शम्मा थी वो भी बुझ गई
सदियों से तकती आँखों की आज वो नूर भी डूब गई..........
कुबूल हुई हमारी दुवा तेरे दर पर ये खुदा
रहमतो की इनायत करना बस तू यूँ ही सदा.....
ये आब-ओ-अब्र दिल में उठाते हैं इक कसक सी
दिल के अँधेरे दयार में बिखरा है चादर-ए-माहताब सी--------
अनछुए पहलु है अन कहे तजुर्बे है दिल में कैद फलक तक न पहुची दुवा है
पत्थरों से ख़यालात हुए है दूर तक आशियाने का नहीं नमो निशान है-----
उजड़कर आशियाने हो गये हैं खाक जिनके,जरा उनकी तबीयत-हाल भी तो जानकर आओ,
ये माना आपका कोई नहीं है उस इलाके में मगर इंसानियत की एक शम्मा तो जला आओ,,,,,
सुबह की किरणों पे सवार मुस्कुराती सुबह आ गई
खिली हर कली और फिजा पर बहार छा गई....
गया फिर आज का दिन भी उदास करके मुझे........
तंग दिली देखी अपने ही गिरेबां में
क्या शिकवा करूँ किसी से जब है ये मेरे नसीब में ---
वो तेरे आँगन की कली मेरे दिल में खिली
फलक तक जाते जिसके कदमो के निशान देखे
वक़्त का ये हसीं मंज़र है जो मेरे दामन में खुशियों के रंग में आ मिली--
कोरे मन को रंग लिया जब तेरे रंग में
फिर चढ़ न सका कोई रंग और न वो शोखियाँ मिली इन गुलालों में ----
समझौता गमो से कर लो .....जिंदगी में गम भी मिलते है.....पतझड़ आते ही रहते है............!!!
दर-ओ-दीवार पे कदमो के निशान मिलते रहे
दिल की कली खिलती रही और चेहरों पे गुलाल सजते रहे---
चल ए दिल ओढ़ के सुकून की चादर कुछ पल सो जाए
कल क्या ख़बर आज जो दामन में है सुकून कल खो न जाय----
चल ए दिल ओढ़ के सुकून की चादर कुछ पल सो जाए
कल क्या ख़बर आज जो दामन में है सुकून कल खो न जाय----
दिल में तेरे आने की आस है और होठो पर खुदा से फरियाद है
महफूज़ रहे तू हर हालात में बस तेरी सलामती की खुदा से फ़रियाद है ---
जब भी खुद को थकान की आगोश पाया है
तेरी यादों के दीवार से लग कर खुद को सोता हुआ पाया है
एहसांसों के झारेखों से आती जाती तेरी ही खुशबु को पाया है
है तू ही मेरे इर्द गिर्द तेरा ही अस्तित्व मैंने हर तरफ ही पाया है
शक्ल अख्तियार न कर ले हवा बस एक खौफ से झरोखा नहीं लगाया है!!!!.....
हैरत में हूँ आज कोई मुझे यूँ ही तंज़ दे गया
ख़ता कुछ न थी बस एक बात और रंज दे गया -------
वो जो कभी खार सा चुभता था आज उसके बिना अधूरा सा लगता है
वो जो राह में मिलता था कभी आज वो ही हम साया सा लगता है ..
बहुत ही छोटे से सपने थे जो अश्कोँ में बह गये,
भूल चुके हैं अब वो मंजर चले थे जहाँ से वहीं खड़े रह गये...!!!
प्रकाश
उजड़ा उजड़ा उदास उदास और कैसा लगता है
शहर में एक शख्श मेरी तकदीर जैसा लगता है
बिखरती सवरती जिंदगी रोती हँसती जिंदगी
पल भर को ठहरे फिर चल पड़े जिंदगी -------
बिखरती सवरती जिंदगी रोती हँसती जिंदगी,,,,,,,
पल भर को ठहरे फिर चल पड़े जिंदगी
ये तमाम रोते बिलखते चेहरे आफ़तों में रोते बिलखते ठहरे
निज़ात दे परवर दिगार ये मासूम सी जिंदगी चंद सांसो को जो तडपते ---
मैं भी तो हूँ तेरा ही अंश
फिर मेरे दामन क्यों तेरा दंश ----
वक्त..!! तमाम चेहरे हमें नींद से जगाते है, वक्त बेवक्त जाने क्योँ हमें सताते हैं.! ख्वाब बनके कभी, कभी तस्वीर में बिखर जाते हैं, जिस मोड़ पे ये मिल जायेँ बाखुदा हम ठहर जाते हैं.! कभी कोई रिश्ता न था दोस्ती का भी, जाने क्यूँ जेहन में छा जाते हैं ये कभी.! तमाम रंजिशे हमारी वफाओँ में ही सही, वो भी बिखर जाते हैं हम भी बिखर...
क़ि तमाम कोशिशें तेरे दिल की किताब पढ़ लूँ
तेरी ख्वाइशें बनकर तेरे दिल को छू लूँ
तुने मुझे ही अपनी ख्वाइश-ए-किताब बना दी
नाज़ तकदीर पर करूँ तेरी किताब पढू दिल को छू लूँ ~~
जब भी पलकें नीद से बोझिल होती
तेरे आने की आहट तब ही क्यों होती -------
मचलते दिलों के जज़्बात छलकते आँखों के सैलाब
महकते ठिठकते ए इश्क तुझको मेरा आदाब ____
फितरत उसकी ऐसी है
क्यों न कह दूँ की पत्थरों जैसी है _
लिल्लाह तुने दौलत दे कर उन्हें दिल का गरीब बना दिया
तेरा शुक्रिया गरीब ही रहे हम दिल को मेरे तुने रईस रहने दिया __
उडती हूँ हवाओं के संग थाम तेरी बांहों के पतंग
ज़माने को क्या मैं तो चलती हूँ बस तेरे साये के संग ....
हर सुबह खिलना और मुरझाना है मेरी नियति मै एक गुल हूँ बिन चाह बिन भाव हूँ
तोड़ दिया कुचल दिया खुशबु ले फेंक दिया न कोई शिकवा न शिकायत मैं एक गुल हूँ ,,,,
चल अब थोड़ा मुस्कुरा ले ए जिंदगी
जो तुने थोड़ा खोया है तो थोड़ा पा ले ए जिंदगी
तंग दिल हम भी नहीं सनम बस एक पल की है तलाश
एक लम्हा ही सही आज अपनी दिल-ए-रईसी दिखा ए जिंदगी
घटाओं सी मचल जा बादल सा बरस जा ओस सा पिघल जा
हिसाब बरसों का है बाकी आज उसके दामन में बिखर जा ए जिंदगी ~~
अपने मन में डूब कर पा जा सुरागे-जिंदगी,तू अगर मेरा नहीं बनता तो ना बन ,अपना तो बन"
अपनी सूरत भी लगी परायी सी जब कभी हमने आईना देखा
तेरे जाने में और आने में हमने सदियों का फासला देखा ......
छू लूँ तो हाथों में लब खोलूं तो बांतो में तू ही दिन और रांतो में
मेरे दिल की हर धड़कन में मेरे गीतों की हर तड़पन में
तू ही तू दिल में बसता है न जाने ये कैसा रिश्ता है ___
न जाने क्या छूट रहा है कुछ दिल ही दिल में टूट रहा है
खामोश लब हुए हैं आँखों से अब न जाने क्या छूट रहा है ____
ये खूबसूरत रिश्ते...............!
छलकते महकते गुनगुनाते ये खूबसूरत रिश्ते कभी ठंडी छावं दे कभी अपना ही दामन सरकाते रिश्ते बड़े ही अजब गजब है ये इ...
छलकते महकते गुनगुनाते ये खूबसूरत रिश्ते
कभी ठंडी छावं दे कभी अपना ही दामन सरकाते रिश्ते
बड़े ही अजब गजब है ये इंसानी रिश्ते ,,,,,,,,,
उफ़ ! ये दर्द भी हवा सा डोलता है
छावं की तलाश में बोझिल मन ही मचलता है,,,,,,,
दिनेश मिश्र अपनी दीवारे पक्की क्यों न करे हम ...
दूसरों क़े घरो को य़ू ही उजाड़ दिया करते है हम !!
पत्थर हूँ मैं रास्ते का पास से गुजरते है कई लोग
कोई एक ठोकर लगा जाता है, कोई श्रद्धा से उठा
माथे से लगाता है शिवाले का शिवलिंग बना जाता है ,
न जाने क्यूं .......
ये कैसा तूफ़ान था जो इक पल में गुज़र गया
गुज़रा तो पर एक लम्हे सब कुछ बदल गया ___
झोलियाँ खुशियों से भरनी थी यूँ ही नहीं गमो से मुलाकत हुई,,,,,,
तेरी और मेरी ही बाँतें................ ♥
कुछ ख्वाब बुने है कुछ अक्स उकेरे है ज़ेहन में बस यादें कुछ तेरे और मेरे हैं बेबस बेचैन या गुल...
झूठी सच्ची आस पे जीना
जीवन का हलाहल विष पीना
कैसा है भी जीवन जीना.........
ये ख़ुशियों की बारिश ये करवट लेता वक़्त हमारा
या खुदा बस महफूज़ रखना ये छोटा सा घरोंदा हमारा ,,,,,,,,,
आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के
मेरे साथी मेरे साजन मेरे साथ यूँ ही चलना
बदलेगा ज़माना पर तुम न बदलना
मेरे दिल में तुम यूँ ही रहना बस प्यार प्यार बन के ,,
ये लम्हा जी लेने दे बस यूँ ही तू मुझे मुस्कुरा लेने दे
छूने चला है आसमा तू तेरी कामयाबी का जश्न मन लेने दे ____
बर्फ की सफ़ेद चादरों पर फिर से कोई सुकून भरा अफसाना लिखो
क्या ख्वाब देखना खुली आँखों से अब तो ख्वाब की ताबीर लिखो,,,,,
सोचा आज.........!!
सोचा आज तुझे इक पाती लिख दूँ तुम बिन वक़्त कैसे गुज़रा बात एक साँची लिख दूँ...
बहनों के नाज और माँओँ के दुलारे हैं गगन में वतन के रखवाले हैं किसी नजर में नहीँ वो ताब जो इनसे नजर मिला सके नहीँ जली है अभी वो आग जो इन्हें जला सके आज वक्त है इन्हें भी अपनी खुशियों में कर लीजिये जाने कल वो वक्त मिले न मिले जय हिन्द प्रकाश
कल हम जहां मिले थे आज वंहा यादों के फ़ूल मिले
वक़्त को जहां हमने छोड़ा था वही कुछ लम्हे गिरे मिले ,,,,,,,,
जिंदगी एक सराय है और मै एक मुसाफिर,भटक रहा हु यहाँ से वहा जिंदगी की तलाश में,जब भी देखा तो मुझे खुदमे,,उसका ही साया नजर आया ,मंदिर, मस्जिद, गिरजा, गुरूद्वारे ,हर जगह ढूंडा उसको मारे मारे,
किसीने कहा उसने देखा है उसे ,तो किसी ने उसका पता बताया...........
ये हैं मासूम तेजस जी हमारे पूर्व राष्ट्रपति माननीय महामहिम अब्दुल कलाम साहब के लाड़ले। इन जनाब की सुन्दरता पर मोहित मत होइयेगा । जनाब हैं बड़े खतरनाक...!!!
सदियों बाद हम भी मुस्कुराए है रात वो जो ख्वाब में मिलने आयें हैं
वो हमे भूले से न भूल पायें है किरणों के साथ ये पैगाम भिजवायें है ___
मुस्कुरा उठी शाम महक उठी फिज़ा भी
चहकी है बहार गुलज़ार हुआ मन का तार-तार भी .......
सुना है की वो महफूज़ हैं अंजुमन में
अब हासिल हुआ है ज़रा सा सुकून इस बेचैन दिल में _____
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर उनकी कमी सी है ____
हम ही हम हैं तो क्या हम हैं
तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो ....
क्यू आज वो गली वो शहर याद आ रहा है
वो रात की बर्फीली हवाएं वो तेरा इंतज़ार याद आ रहा है
वो तेरे इंतज़ार में आँखों का बरसात याद आ रहा है,,,,
ये रूमानी हवायें ये बलखाती बेलें ये बादल घनेरे
गुमा होता है जैसे सुना रहे हैं फक्त फ़साने तेरे मेरे ,,,
ये सुनहरी धूप ये सुहानी हवा
जैसे क़ुबूल हुई हो कोई मेरी दुआ !!!......
क्यों है ये दूरियां क्या है ये मजबूरियां दिल जो पूछे क्या कंहूँ
गम की गहराइयां ऐसी तन्हाइयां हैं कैसे मै सहूँ .....
जो छूके उसे हवा आई
मेरे ग़ज़लों में उसकी चाहत गुन गुनाई,,,,,,,
याद आया है बीते दिनों का अपना उल्फत -ए -दरीना (old love)
बरसा है तेरी लबो से फूल यूँ तो हो तेरी उम्र दराज़
संभले हुए थे हम बहुत पर आज डगमगा तो लें
आ भी जाओ की जश्न -ए -मोहब्बत मन तो लें.....
कैसे मुस्कुराऊँ,कैसे न आँसू बहाऊँ, मै तेरे बिन जी न पाऊँ
हर पल मै तुझे बुलाऊँ,कैसे तेरा प्यार मै भूल जाऊँ
जान से भी प्यारा है तू,ये तुझे मै कैसे समझाऊँ
वो प्यार मै कहाँ से लाऊँ,जिससे मै तुझे अपना बनाऊँ,,,,,,
बोझिल आँखों को हैं पलकें मूंदें
जैसे सावन रुत में बादल से गिरें बूंदें........
वो शाम कुछ अजीब थी ,,,,,,,,,,,,ये शाम भी अजीब है ,,,,,,,,,,,,,,,वो कल भी पास पास थे ,,,,,,,,,,,,वो आज भी करीब है !!!!
बिन तेरे ये शाम भी बहुत उदास है
साथ इस दिल के इसे तेरा ही इंतज़ार है ,,,,
आज तेरे कदमो ने फक्र का एहसास दिला दिया
तू दूर जा के भी मेरे पास ही मिला कितना हसीन एहसास दिला दिया ,,,,,,,
इक ख़ामोश फ़साना इस दिल का तेरे लफ्जों में चुनना है
खुशनसीब लम्हा दामन में समेट कर इक हसीन मंज़र करना है ..
सूरज की पहली 3डी तस्वीर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने
एक और उपलब्धि हासिल की है।
पहली बार सूरज के सतह की 3डी तस्वीर उतारी है।
2006 में नासा ने दो उपग्रहों को भेजा था जो सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं।
हमदम एक तेरे जाने से सारा शहर बेगाना लगता है
किसकी बांते करें हम अब तो ये घर भी अनजाना लगता है ...
लेकर तुम्हारा नाम ऐसे खोये रहते हैं
आज हमको दीवाना हँस के लोग कहते है ,,,,
एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तनहाई भी
मेरी रूह को मिले है दर्द मेरे दर्द को आँखें नहीं
ज़ेहन के तह में क्यों मिला मुझे कोई दरिया नहीं .
अज़ब नाज़ुक से लब्ज़ हैं जो होठो से महक उठें हैं
दिल में जाने कितने सवाल है जो मेरी उम्र से न सिमट सकें हैं ,,,,,
बस ये आँसू ही श्रृंगार हैं प्यार के ........♥
पल पल तडपे दिल इंतज़ार हो पुनर्मिलन के ,,,,,,,
ये दिल-ए-अज़ीज़ न जा दूर मुझसे यूँ न तन्हा कर मुझे
तुझसे ही हैं साँसे मेरी तुझ बिन न कुछ सूझे मुझे,,,,,,,,,,,,
तलाश में थी ख़ुद के ही पनाह में थी ख़ुद के ही
आज पा लिया है ख़ुद को की मुलाकत ख़ुद से ख़ुद की .....
वो जान आरजू जो मिला तो कहाँ मिला
जो कभी आरजू न रही, दिल के आसपास
टूटे साज़ पर गीत नहीं सजते...........
टूटी आस पर उम्मीद नहीं जगते .............
बेबस हुई है लेखनी अब ...........
पन्नो पर अब जज़्बात नहीं ढलते ...
लम्हों का हाल भी अपने जैसा
ठहरा गया है जो अब ये दर्द कैसा
अब दरिया सी जो बह निकली
फिर ये गुज़रे वक़्त का मलाल कैसा.......
तेरे इंतज़ार में जब उँगलियों पर चंद रोज़ गुज़रे
फ़क़त यूं लगे है जैसे ताउम्र तुम बिन गुज़रे ,,,,
गिला मन बिस्तर की सिलवटो में लिपटा
अपनी ही जज़्बात के चादर में बिखरा
जाने क्यों उसके दयार तक है ये दिल सिमटा .....
गुज़र गया ये दिन भी .............
बचपन की यादों के साए से लेकर प्रवासी होने तक .............
कुछ खोया कुछ पाया जीवन के सफ़र में हमने भी अब तक ,,,,,,,,,
पतझड़ के पत्तो की तरह न गिरा मुझे
बे-वज़ह अब इलज़ाम पे इलज़ाम न लगा मुझे.....
समन्दर की गहराई देखी बेबसी नहीं
ये खारा जल ठहरा हुआ इसमें बहाव नहीं.......
ढल गई रात पहलू में उनकी हासिल हुआ कुछ आराम
रूह-ए-सुकून हुई नज़र अब दिन हुआ उनके नाम............
पत्थर हुए हम भी मोम से नाता तोडा
जिन्दगी के रंगों से अवगत हुए श्याम-श्वेत से नाता तोडा.......
बाँतो ही बाँतो में बड़ा हसीं ख्वाब दिखा गया कोई
गुज़रा जो इधर से सारा शहर महका गया कोई.........
सुबहा और शाम का संगम नज़र आया
ये ज़ुल्फ़ आरिज़-ए-रोशन पे जो गिर आया.......
मेरी बेबसी का यूँ तमाशा न कीजिये
लिल्लाह मेरी वफाओं का यूँ सिला न दीजिये...
बेख़ौफ़ जी है जिंदगी हमने अब तक
जाने किसके लिए दुओं में थे हाथ सुबह तक ......
बेताब दिल की तमन्ना यही है.............तुम्हे चाहेंगे तुम्हें पूजेंगे तुम्हे अपना खुदा बनायेंगे..........
फ़िक्र हमे .....!
है रिश्तो की फ़िक्र हमे क्योंकि वो तो मेरा वाकिफ -ए -हाल है वो तो मेरी सुबह -...
वो मिला मुझे जब सदियों बाद
मेरे लब पर अब न रहा कोई सवाल है
वो मेरी चुप पर रो दिया
ये तो हमारी गुफ़्तगू का कमाल है.........
प्रेम समर्पण के बिना अधूरा है......प्रेम पाने के दो ही तरीके हैं....किसी को अपना बना लें, जैसा राधारानी ने किया या फिर किसी के हो जायें, जैसा पार्वती ने किया.....
कुछ खो गया है.....मुझे कुछ हो गया है....मन भी उदास है :((((
महसूस हुआ है .......... कंही किसी ने मुझे याद किया है.......
शब्दों का ताना बाना बुना है हमने कुछ नया सुहाना
क्यों बेकार बैठूं चलो लिखती हूँ एक गीत पुराना ,,,,,,
तेरी ही खुशबु ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,!!!
तेरी याद तेरी ही खुशबु से महकता है ये दिल तेरे ही प्यार के दम से बहकता है ये दिल ढूढ़ते थे तन्हाई स...
तेरी याद तेरी ही खुशबु से महकता है ये दिल
तेरे ही प्यार के दम से बहकता है ये दिल ,,,,,,,
मेरी यांदों के पन्नो से ............!
तेरी सलामती की खबर ने दिया है सुकून मुझे अब तो तेरे आने का है बस इंतज़ार मुझे तुम बिन तो दि...
तेरे प्यार की ही खुमार है छाई हरसु बहार है
सुर्ख हुई दोपहर की जर्दी शाम ढले तेरा इंतज़ार है,,,,,